wapcos

फोटो: One India

सीबीआई ने किया वाप्कोस के पूर्व सीएमडी आरके गुप्ता, बेटे गौरव को गिरफ्तार किया; 38 करोड़ रुपये नकद जब्त

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आज सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वैपकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव को गिरफ्तार कर लिया और रुपये की नकदी बरामद की। तलाशी के दौरान अब तक लगभग 38.38 करोड़ रु. बरामद किय्र गए। आरोप है कि एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 के दौरान आरोपियों ने आय से अधिक संपत्ति बनाई, जिसका स्रोत आरोपी के पास नहीं है। 

बुध, 03 मई 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CBI, Disproportionate Assets Case, wapcos, former cmd rk gupta son, Gaurav Gupta

Courtesy: Prabhat Khabar

Charanjit Singh Channi

फोटो: Latestly

आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी को सतर्कता ब्यूरो ने भेजा समन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तलब किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस नेता को 12 अप्रैल सुबह 10 बजे जांच में शामिल होने के लिए कहा है। टीम ने चन्नी से आय से अधिक संपत्ति के संबंध में पूछताछ करने के लिए एक विस्तृत डोजियर तैयार किया है। यह पहली बार होगा जब ब्यूरो ने चन्नी को तलब किया है।

मंगल, 11 अप्रैल 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Disproportionate Assets Case, punjab vigilance department, summons, former cm charanjit channi

Courtesy: Jagran News