Himachal Pradesh

फोटो: India TV News

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी से 120 सड़कें बंद, भारत ने जारी की 'येलो' चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई और आदिवासी इलाकों में बर्फबारी के कारण राज्य की कई सड़कें बंद हो गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च 2 और मार्च 4 के लिए 'येलो' चेतावनी भी जारी की है। मैदानी, निचले और मध्य-पहाड़ियों पर अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। गोंदला में 6 सेमी, कल्पा में 5.5 सेमी, खदराला, केलांग और कुकुमसेरी में 4 सेमी, कोठी में 3 सेमी और उदयपुर में 2 सेमी हिमपात हुआ।

गुरु, 02 मार्च 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Himachal Pradesh, snowfall, roads blocked, IMD, issued yellow warning

Courtesy: NDTV Hindi