cheetaha

फोटो: India TV News

मानसून से पहले एमपी के कूनो में छोड़े जायेंगे 5 और चीते

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जून में मानसून की शुरुआत से पहले मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में अनुकूलन शिविरों से दो नर और तीन मादा सहित पांच और चीतों को मुक्त-परिस्थितियों में छोड़ा जाएगा। चीतों को कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी और "जब तक वे उन क्षेत्रों में उद्यम नहीं करते हैं जहां वे महत्वपूर्ण खतरे में हैं" उन्हें वापस नहीं लिया जायेगा।

मंगल, 09 मई 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, Kuno National Park, 5 cheetahs, released into wild

Courtesy: ABP Live