PMAY-G

फोटो: Magic Bricks

पीएमएवाई-जी के तहत स्वीकृत 18 लाख घरों में से 11 लाख से अधिक घरों का निर्माण हुआ पूरा: असम

असम के पंचायत और ग्रामीण विकास (पी एंड आरडी) मंत्री रंजीत कुमार दास ने मई 26 को कहा कि उनके राज्य में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 18 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 11 लाख से अधिक घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। दास ने गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पीएमएवाई-जी के तहत 19 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल हैं।

शनि, 27 मई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: pradhan mantri awas yojana, gramin, Assam, 18-lakh sanctioned houses

Courtesy: India TV News