Kuno National Park

फोटो: My Gov Blog

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के अध्ययन दौरे पर जाएंगे कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की मौत के कारण परियोजना अधिकारी

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता और उनके शावकों की मौत के बाद, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि चीता पुनरुद्धार योजना में शामिल अधिकारियों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के अध्ययन दौरे पर भेजा जाएगा, जहां से चीतों को राष्ट्रीय उद्यान लाया गया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवार को मुलाकात के दौरान यादव ने कहा कि वह छह जून को श्योपुर जिले में स्थित केएनपी का दौरा करेंगे। 

मंगल, 30 मई 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: project officials, study tours, Namibia, cheetahs die, Kuno National Park

Courtesy: Navbharat Times