Ballia heatstroke

फोटो: Desh Bandhu

बलिया हीटस्ट्रोक: पिछले 72 घंटों में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई, 43 डिग्री सेल्सियस हुआ पारा

उत्तरप्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में पिछले 72 घंटों में हीट स्ट्रोक के कारण कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 400 से अधिक लोग वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) दिवाकर सिंह के मुताबिक, मरीजों और कर्मचारियों को लू से बचाव और राहत देने के लिए अस्पताल में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है। 

रवि, 18 जून 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, ballia heatwave, kills many people, district hospital

Courtesy: India TV News