Amit Shah

फोटो: Getty Images

अमित शाह ने दोहराई आईपीसी को बदलने की जरूरत, कहा- 'कोई भी कानून 50 साल के बाद पुराना हो जाता है'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को बदलने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी कानून 50 साल के बाद "पुराना" हो जाता है। शाह ने कहा, "1860 के बाद से आईपीसी, सीआरपीसी या साक्ष्य अधिनियम में बदलाव नहीं हुआ है। कोई कानून 50 साल के बाद 'पुराना' हो जाता है। अपराध का पैमाना बदल गया है, और उन्हें करने का तरीका भी बदल गया है। उनसे निपटने के तरीके… read-more

रवि, 08 अक्टूबर 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Amit Shah, replace, ipc new legislations, bharatiya nyaya sanhita

Courtesy: India TV News