Traction Control

फ़ोटो: AutoGuide

ट्रैक्शन कंट्रोल से खराब मौसम में बिना डरे चला सकते हैं गाड़ी, जाने कैसे करता है कंट्रोल

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम आज गाड़ियों में काफी जरूरी है। इसे TCS भी कहा जाता है। इसमें जब भी आपकी कार का कोई व्हील ग्रिप या कंट्रोल खोता है, तो वह बाकी व्हील से ज्यादा स्पीड पर घूमने लगता है। ऐसे में उसे बाकी व्हील से ज्यादा टॉर्क मिलने लग जाता है। ABS कंप्यूटर तेजी से चलने वाले या 'फिसलने' वाले पहिये के वेग को कम करने के लिए तुरंत उस पर ब्रेक अप्लाई करता है और दूसरे छोर वाले पहिया के लिए ज्यादा टॉर्क देने लगता है।

शनि, 04 जून 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: TCS, Tracktion Control, ABS, Vehicle

Courtesy: Jagran