
फोटो: ETV Bharat
अमेज़न मैनेजर हत्याकांड: पांच आरोपियों में से पकड़ा गया एक आरोपी
पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा में अमेज़न के वरिष्ठ प्रबंधक 36 वर्षीय हरप्रीत गिल की गोली मारकर हत्या करने के पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बिलाल गनी उर्फ मल्लू के रूप में हुई है। उसे सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। हरप्रीत और उनके 32 वर्षीय रिश्तेदार गोविंद सिंह को भजनपुरा के सुभाष विहार इलाके में रात करीब 11:45 बजे सिर में गोली मार दी गई थी।