
फोटो: You Tube
अमिताभ बच्चन की आवाज द्वारा की जा रही है राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले दो-तीन दिनों से बेहोश हैं। अब अमिताभ बच्चन की आवाज़ द्वारा राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश की जा रही है। बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए अपनी आवाज में एक ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा है। ऑडियो में बिगबी कह रहे हैं "राजू उठो, बस बहुत हुआ. अभी बहुत काम करना है... अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते रहो।