फोटो: News9live
कानपुर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के नाम पर बनाई जाएंगी दो सड़कें
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनके गृह शहर कानपुर में दो सड़कों और एक पार्क का नाम उनके नाम पर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक किदवई नगर चौराहे से राजू श्रीवास्तव के घर तक जाने वाली सड़क का नाम अब राजू श्रीवास्तव के नाम पर होगा। माना जा रहा है कि उनके घर के सामने बने पार्क में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की भी संभावना है।
Tags: Raju Srivastava, Comedian Raju Srivastava, Kanpur, Nagar Nigam
Courtesy: Zee News
फोटो: Business Today
दिल्ली में होगा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सितंबर 21 को अंतिम सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार सितंबर 22 को दिल्ली में ही किया जाएगा। बता दें कि राजू को अगस्त 10 को एक्सरसाइज करते समय होटल में दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में किया जा रहा था।
Tags: Raju Srivastava, Comedian Raju Srivastava, Raju Srivastava Death
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV News
राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पीएम मोदी, कहा-हंसी से की हमारी जिंदगी में रोशनी
देश के दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजू श्रीवास्तव ने हमारी जिंदगी हंसी और सकारात्मकता से रोशन की है। वो जल्दी चले गए मगर उनके काम के कारण वो लोगों के दिलों में रहेंगे। उनका… read-more
Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Raju Srivastava, Raju Srivastava Death
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
राजू श्रीवास्तव ने दिखाई थोड़ी से मूवमेंट, सेहत में हल्का सुधार
दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सा सुधार सितंबर पांच को देखने को मिला है। हालांकि राजू अब भी वेंटिलेटर पर हैं मगर उनकी सेहत में पहले से सुधार है। डॉक्टर चिन्मय गुप्ता ने बताया कि राजू का पैर थोड़ी देर के लिए हिला था। उनका वेंटिलेटर सपोर्ट अबतक दो बार कम किया गया है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को अगस्त 10 को कार्डियक अरेस्ट आया है।
Tags: Raju Srivastava, Comedian raju srivastav, health update
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Latestly
15 दिन बाद आया राजू श्रीवास्तव को होश, 'स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार
राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आ गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन-अभिनेता को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि,“ कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।” राजू श्रीवास्तव को अभी न्यूरो फीजियोथेरेपी भी दी… read-more
Tags: Raju Srivastava, consciousness, doctor, Health Condition
Courtesy: ABP Live
फोटो: Healthshots
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर ने साझा की नई जानकारी
देश के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन के दिमाग के एक हिस्से में धब्बे है जिस कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू का इलाज कर रहे है। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर के मुताबिक राजू अब भी आईसीयू में एडमिट है। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ये जानकारी अगस्त 21 को साझा की है।
Tags: Raju Srivastava, Comedian Raju Srivastava, AIIMS Delhi, Randeep Guleria
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV Hindi
कोमा में हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, काम कर रहे सभी अंग
देश के फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर जानकारी सामने आई है कि वो कोमा में है। उनके सभी अंग सही से काम कर रहे है। हाालंकि राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड की स्थिति में नहीं है। ये जानकारी राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने साझा की है। उन्होंने बताया कि राजू का इलाज कर रही टीम में नए डॉक्टर शामिल हुए है, जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।
Tags: Raju Srivastava, Comedian Raju Srivastava, health update, coma
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zee News
अभी भी गंभीर बनी हुई है राजू श्रीवास्तव की सेहत, सुधार के कोई संकेत नहीं: एहसान कुरैशी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जो वर्तमान में एम्स दिल्ली में गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर पर हैं, की सेहत में कोई सुधार नहीं है। राजू श्रीवास्तव को लेकर एहसान कुरैशी ने कहा- डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब केवल कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने भी की राजू के जल्द ठीक होने की कामना की… read-more
Tags: Raju Srivastava, Health, critical, ahsaan qureshi
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Latestly
राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैलाश खेर करवा रहे हैं महामृत्युंजय का पाठ
सिंगर कैलाश खेर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत की कामना के लिए महामृत्यंजय मंत्र का जाप करवा रहे हैं। इसके अलावा खेर ने लोगों से अफवाह ना फ़ैलाने की अपील की है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव बीते 4 दिनों से एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सिंगर कैलाश खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों और सभी से आग्रह किया है कि राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ… read-more
Tags: Kailash Kher, mahamrityunjay, good health, Raju Srivastava
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: You Tube
अमिताभ बच्चन की आवाज द्वारा की जा रही है राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले दो-तीन दिनों से बेहोश हैं। अब अमिताभ बच्चन की आवाज़ द्वारा राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश की जा रही है। बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए अपनी आवाज में एक ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा है। ऑडियो में बिगबी कह रहे हैं "राजू उठो, बस बहुत हुआ. अभी बहुत काम करना है... अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते… read-more
Tags: Amitabh Bachchan, voice, Raju Srivastava, aims
Courtesy: Latestly News