
फ़ोटो: One india
गुजरात: 317 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार
गुजरात के सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 317 करोड़ रूपए के नकली नोट बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने मुंबई से मास्टरमाइंड विकास जैन और उसके छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में हितेश कोटडिया, दिनेश पोशिया, विपुल पटेल, विकास पदम चंद जैन, दीनानाथ रामनिवास यादव और अनुश वीरेंद्र शर्मा शामिल है। गैंग ने राजकोट के व्यापारी से एक करोड़ की ठगी भी की थी।