
फोटो: Zee News
खुद को भगवान विष्णु का अवतार बताता है ये शख्स, दी दुनिया में सूखा ला देने की धमकी
गुजरात सरकार के पूर्व कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर खुद को भगवान विष्णु का कल्कि अवतार बताते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनकी ग्रैच्युटी जारी नहीं की गई, तो वो अपनी दिव्य शक्तियों से पूरी दुनिया में सूखा ला देंगे। फेफर आठ महीने में महज 16 दिन कार्यालय गए थे, जिसके बाद विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। खुद को कल्कि अवतार बताने के बाद उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हे सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।