
फ़ोटो: Getty images
लालकिला हिंसा के बाद राहुल गांधी ने की कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिए जाने की मांग
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनवरी 26 के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन को ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा-"विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं। एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाएं।" बता दें कि इससे पहले भी राहुल कई बार कानून वापस लेने की मांग कर चुके है व ज्ञापन भी सौंप चुके है।