
फोटो: GoIndia News
मास्क ना लगाने और पुलिस से बदसलूकी करने पर सपा विधायक का कटा चालान
कानपुर में अपने समर्थक का चालान काटने की सूचना मिलने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी दलेलपुरवा चौराहे पर पहुंचकर पुलिस पर भड़क गए और बदसलूकी करने लगे। इस पर दरोगा ने इरफान को मास्क लगाने को कहा, जिससे विधायक और नाराज हो गए। विधायक के इस रवैये के बाद दरोगा ने मास्क ना लगाने पर उनका भी चालान काट दिया। पुलिस कमिशनर की ओर से चालान काटने वाले दोनों दरोगाओं को 1000 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया है।