फोटो: Newstrack
नर्स ने कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया झूमर
एक नर्स ने अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से एक शानदार झूमर तैयार किया है। यह झूमर तेजी से जलने के साथ दिखने में भी आकर्षक है। नर्स का नाम लारा वेसिस है और वह अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली हैं। लारा ने एक फ्रेम में वैक्सीन की शीशियों को लटकाकर उन्हें बिजली के तार से जोड़ दिया। तार जुड़ते ही झूमर जगमगाने लगा।