
फोटो: Mediaspring PK
पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात मिस मार्वल में दिखेंगी
मिस मार्वल का तीसरा एपियोड भी आ गया है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने जबरदस्त एंट्री ली है। इस एपिसोड में फैंस फवाद खान को देखने के लिए उत्सुक थे मगर मेहविश ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस एपिसोड में जिन्नों के बारे में चर्चा की जाती है। ये पहला मौका है जब मार्वल सीरीज में जिन्नों के बारे में बात की गई है। सोशल मीडिया पर भी शो काफी चर्चा में रहा है।