
फ़ोटो: Indian Express
पंजाब में किसान आंदोलन को संबोधित करेंगे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल
किसान आंदोलन को लेकर पहले भी अपना समर्थन जाहिर कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल अब मार्च 21 को महापंचायत को संबोधित करेंगे। यह महापंचायत पंजाब में मौजूद मोगा के बाघा स्थित अनाज मंडी में आयोजित की जाएगी व दोपहर 2 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल का संबोधन शुरू होगा। वहीं, अप्रैल 4 को भी हरियाणा के जींद में होने वाली महापंचायत को केजरीवाल संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले मेरठ में भी केजरीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर समर्थन जाहिर किया था।