
फोटो: WHO
फाइजर की गोली करेगी कोरोना संक्रमण का इलाज, अमेरिका में मिली मंजूरी
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने दिसंबर 22 को "फाइजर" की एक गोली "पैक्सलोविड" को मंजूरी दे दी है, जो मौत के खतरे को 88% कम करने में सक्षम है। इस दवाई का उपयोग लोग घर पर रहकर भी कर सकते है। ये दवाई इतनी कारगर है कि संक्रमण की चपेट में आते ही ये उसे दूर करने में सहायक होगी। शुरुआत में इसकी आपूर्ति सीमित रखी जाएगी। इस दवाई को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सकारात्मक उम्मीद जताई है।