
फ़ोटो: The financial express
फिल्म "चोर निकल के भागा" में साथ नज़र आएगी सनी कौशल-यामी गौतम की जोड़ी
निर्माता विजान की आगामी फिल्म "चोर निकल के भागा" में अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ,जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का बीटीएस वीडियो अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "एक्सपेक्ट ए रेड अलर्ट" कैप्शन लिखा है। बता दें कि सनी और यामी की साथ में यह पहली फिल्म है।