फ़ोटो: The financial express
फिल्म "चोर निकल के भागा" में साथ नज़र आएगी सनी कौशल-यामी गौतम की जोड़ी
निर्माता विजान की आगामी फिल्म "चोर निकल के भागा" में अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ,जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का बीटीएस वीडियो अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "एक्सपेक्ट ए रेड अलर्ट" कैप्शन लिखा है। बता दें कि सनी और यामी की साथ में यह पहली… read-more
Tags: Yami Gautam, Sunny Kaushal, Netflix, film
Courtesy: Indiatv
फोटो: TV9 Hindi
रिलीज हुआ यामी गौतम की सस्पेंस ड्रामा ‘ए थर्सडे’ का टीजर
अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘ए थर्सडे’ का टीजर आउट हो गया है। इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। इसके अलावा फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म ‘ए थर्सडे’ का टीजर सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। टीज़र देखने के बाद लोग बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। 'ए थर्सडे; का ट्रेलर फरवरी 10 को रिलीज किया जायेगा। फिल्म के टीज़र को यामी गौतम में अपने इंस्टाग्राम … read-more
Tags: Yami Gautam, Instagram, a Thursday
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: DesiMartini
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के सेट पर कोरोना विस्फोट, रोकी गई फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के मुंबई सेट पर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले हफ्ते एक साथ छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को दो हफ़्तों के लिए रोक दिया है। सभी पॉजिटिव लोगो को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। यह 2012 में आई फिल्म "ओह माय गॉड" का सीक्वल है। इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट कर रहे हैं।
Tags: Oh my god 2, Akshay Kumar, Yami Gautam, Pankaj Tripathi
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: NDTV
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की कृति सेनन की तारीफ
कंगना रनौत ने कृति सेनन से प्रभावित होकर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे हैं। कंगना ने कृति के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, कितनी सुंदर लग रही हो और मिमी का ट्रेलर काफी शानदार है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म मिमी का ट्रेलर इतना बेहतरीन था कि कंगना भी बिना तारीफ किए नहीं रह सकीं। कंगना इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रही हैं।
Tags: Kriti Sanon, Kangana Ranaut, Samantha Akkineni, Yami Gautam
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: Film Fare Middleeast
अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी यामी गौतम
अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म निर्माता अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित आगामी खोजी नाटक "लॉस्ट" में काम करने को तैयार हैं। ज़ी स्टूडियोज और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गौतम एक उग्र क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाई देंगी । निर्माताओं के अनुसार, "लॉस्ट" का उद्देश्य "मीडिया अखंडता के मुद्दे" को उजागर करना है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया वाजपेयी और तुषार पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
Tags: Yami Gautam, lost, news reporter
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Indian Express
यामी गौतम को 'राधे मां' कहने पर कंगना ने विक्रांत मैसी को लगाई फटकार
कंगना रनौत ने जून 6 को मिर्जापुर के अभिनेता विक्रांत मैसी को "कॉकरोच" कहकर सम्बोधित किया। दरअसल मैसी ने यामी के वेडिंग लुक की तुलना राधे मां से करते हुए उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, "राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र", जिस पर कंगना ने जवाब दिया, "कहां से निकला ये कॉकरोच... लाओ मेरी चप्पल"। इसके अलावा कंगना ने यामी के लुक की भी तारीफ की। बता दें कंगना और यामी दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं।
Tags: Yami Gautam, kangna ranaut, vikrant massey
Courtesy: Republic World
फोटो: INDIA TODAY
यामी गौतम ने 'उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर संग रचाई शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फ़िल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी कर ली है। यामी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया है। आदित्य धर ने अपनी डेब्यु फिल्म 'उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' में यामी गौतम को निर्देशित किया था। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही हैं। भूमि पेडनेकर, विक्रांत मेसी सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने यामी को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Tags: Yami Gautam, Uri Surgical Strike, Marriage, Bollywood
Courtesy: Jagran
फोटो: The Indian Express
'भूत पुलिस' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स स्टार नेटवर्क ने खरीदे
'भूत पुलिस' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स स्टार नेटवर्क ने खरीद लिए हैं। सूत्रों के अनुसार यह डील 60 से 65 करोड़ रुपए में हुई है। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स को राइट्स बेचकर 20-25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम नज़र आने वाले हैं और फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।
Tags: Bhoot Police, Saif Ali Khan, Arjun Kapoor, Jacqueline Fernandez, Yami Gautam
Courtesy: Bhaskar