
फोटो: Investopedia
सेंसेक्स में आई 340 अंक की गिरावट, निफ्टी 91 अंंक हुआ नीचे
हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में काफी गिरावट आयी। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण मई 11 को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 340.6 अंक से अधिक कम होकर 49,161.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.60 अंक नीचे गिरकर 14,850.75 पर पहुंच गया। सबसे अधिक एचडीएफसी और कोटक बैंक में 2 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं टेक महिंद्रा, मारुति और बजाज भी नुकसान उठाना पड़ा।