
फोटो: Audioxpress
सोनी ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी लांच किए TWS इयरबड्स
सोनी ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी अपने प्रीमियम TWS इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये बड्स यूजर्स को खास 'Never Off' वियरिंग एक्सपीरियंस देते हैं। सोनी के इन बड्स की टक्कर ऐपल, सैमसंग और जेबीएल जैसी कंपनियों के प्रीमियम इयरबड्स से है। सोनी लिंकबड्स की कीमत 19,990 रुपये है। इन बड्स की सेल अगस्त 13 से शुरू होगी।