
फोटो: global.toyota
Toyota कंपनी ने भारत में लॉन्च की 14 सीटर एमपीवी Hiace
जापान वाहन निर्माता कंपनी Toyota किर्लोस्कर ने अपनी लग्जरी पांचवीं जनरेशन की 14 सीटर एमपीवी Hiace को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा इस 14 सीटर वाहन की कीमत 55 लाख रुपये तय की गई है। इस मॉडल को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत में पेश किया गया है, जो सिर्फ GL वैरिएंट में ही उपलब्ध की गई है। यह कार को दो कलर ऑप्शन व्हाइट और सिल्वर में लॉन्च की जाएगी।