Abu Salem

फ़ोटो: Ndtv.com

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में डॉन अबू सलेम व साथियों को 3 साल की सज़ा

सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने डॉन अबू सलेम व उसके साथी ट्रैवल एजेंट परवेज आलम को एक मामले 3-3 साल की सज़ा सुनाई है। जानकारी के अनुसार यह सज़ा फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में सुनाई गई है और अदालत ने सलेम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।वहीं, आलम पर सलेम व उसकी पत्नी समीरा जुमानी के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

बुध, 28 सितंबर 2022 - 10:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Abu Salem, CBI Court, imprisonment, Passport

Courtesy: Amar ujala

Abu Salem

फोटो: Punjab Kesari

अबु सलेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, गैंगस्टर की रिहाई पर दिया बयान

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र गैंगस्टर अबू सलेम को रिहा करने के लिए बाध्य है। वर्ष 1993 मुंबई विस्फोट मामले में सजा काट रहा गैंगस्टर अबू सलेम 25 वर्षों की सजा काट रहा है, जिसे केंद्र सरकार को रिहा करना होगा। इस संबंध में केंद्र ने पुर्तगाल को आश्वासन या था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अबु सलेम को वर्ष 2030 में अक्टूबर में रिहाई मिलेगी। सलेम को 25 वर्ष की सजा पूरी करने के बाद जेल में नहीं रखा जाएगा।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Abu Salem, underworld, Supreme Court

Courtesy: ndtv.in