Shweta Singh on Sushant Singh Rajput Case

फोटोः Twitter(Shweta Singh Kriti)

एसएसआर मामले में बहन श्वेता ने एम्स की रिपोर्ट मानने से किया इनकार, दी यह प्रतिक्रिया

सुशांत सिंह राजपूत केस में सितम्बर 29 को एम्स द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत एक सुसाइड थी। जिसके बाद इस रिपोर्ट पर सुशांत के फैन्स अथवा कई बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा भी सवाल उठाए जा रहे है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक ट्वीट के ज़रिये अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए सीबीआई से उम्मीद जताई और फैन्स से ईश्वर में आस्था रखने को कहा है। श्वेता सिंह ने ट्वीट में #AllEyesOnCBI का प्रयोग भी किया है। ट्वीट पढ़ने हेतु यहाँ… read-more

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 12:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sushant Singh Rajput, Shweta Singh Kirti, CBI, aims

Courtesy: PATRIKA

Suresh angadi

फ़ोटो: Indian express

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का दिल्ली के एम्स में निधन

सितंबर 11 को कोरोना से संक्रमित हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का सितंबर 23 की देर शाम दिल्ली के एम्स में महज़ 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। निधन के बाद ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी एवं सभी ने इस दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताया है।

गुरु, 24 सितंबर 2020 - 01:07 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Suresh Angadi, Coronavirus, aims

Courtesy: Live hindustan

Lung disease

फोटो: Myupchar.com

कोविड 19 के मरीज़ों को हो सकती है फाइब्रोसिस नामक बीमारी, एम्स के डॉ ने किया लोगों को सावधान

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोविड 19 से संक्रमित मरीज़ों को सावधान करते हुए कहा है कि संक्रमण के बाद उन्हें फेफड़ों में फाइब्रोसिस नामक बीमारी हो सकती है। डॉ गुलेरिया ने बताया है कि इस बीमारी में फेफड़ें का ऊपरी हिस्सा सख्त होने लगता है और फेफड़े की सख्ती की वजह से घाव हो सकता है, इसके अलावा और दूसरी बीमारियां भी हो सकती है।

गुरु, 10 सितंबर 2020 - 01:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Lung disease, Covid-19, aims

Courtesy: Live hindustan