home delivery of liquor

फोटो: GQ India

दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को दी मंजूरी, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर

दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी है, जिसको लोग मोबाइल ऐप और पोर्टल के ज़रिए ऑर्डर कर सकते हैं। शराब निर्माता कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति मांगी थी। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज(सीआईएबीसी) के अनुसार एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ की कतारें देखी गई। जिसके मद्देनज़र होम डिलीवरी का फ़ैसला लिया गया है।

मंगल, 01 जून 2021 - 03:52 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: alcohol, ALCOHOL DELIVERY, Delhi, home delivery

Courtesy: Live Hindustan

Alcohol

फ़ोटो: Getty images

हमारी सरकार बनी तो बिहार में शराब बहाल की जाएगी- राजद नेता अमरनाथ गामी

जदयू पार्टी से राजद में शामिल हुए अमरनाथ गामी पहले शराबबंदी का समर्थन कर रहे थे। वहीं अब राजद में आने के बाद उनका कहना है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में शराब बिक्री शुरू की जाएगी। गामी ने कहा-"बिहार में भी गुजरात की तरह शराब पीने के शौकीन लोगों को कोटे के आधार पर शराब दी जाएगी जिससे समाज में शराब का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़े और लोगों को शराब भी आराम से मिल जाए।"

सोम, 02 नवंबर 2020 - 04:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bihar Assembly Elections, RJD, ALCOHOL DELIVERY

Courtesy: Aajtak news