फोटो: Lokmat News
'ओटीटी पर अश्लील सामग्री की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री (आई एंड बी) अनुराग ठाकुर ने मार्च 19 को कहा कि सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अश्लील सामग्री की शिकायतों को लेकर गंभीर है और रचनात्मकता के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "रचनात्मकता के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। ओटीटी पर अश्लील सामग्री बढ़ने की शिकायतों के प्रति सरकार गंभीर है… read-more
Tags: OTT Platforms, Anurag Thakur, govt serious
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Zeenews.in
मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म "थैंक गॉड" बैन करने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वास सारंग ने अजय देवगन की फिल्म "थैंक गॉड" को बैन करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सारंग ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर अक्टूबर 25 को प्रसारित होने वाली फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि फिल्म में कायस्थ समाज के आराध्यदेव चित्रगुप्त पर फिल्माए दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Tags: Vishwas Sarang, Madhyapradesh, Film Thank god, Anurag Thakur
Courtesy: Amar ujala
फोटो: News Waali
नेशनल हेराल्ड मामले में अनुराग ठाकर ने साधा गांधी परिवार पर निशाना
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि करोड़ों रुपये का ये घोटाला देश के सामने जरुर आना चाहिए। गांधी परिवार इस जांच को रोकने के उद्देश्य से कांग्रेस नेताओं से प्रदर्शन करा रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल इस मामले की जांच से बचना चाहते है। अनुराग ने कहा कि अगर कांग्रेस ने गलत नहीं किया तो उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं… read-more
Tags: national herald, Congress, Gandhi Family, Anurag Thakur
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The Wire
केंद्र सरकार ने बैन किए 78 यूट्यूब चैनल
केंद्र सरकार ने 78 यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है। ये जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोकसभा में साझा की है। केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000 की धारा 69-अ के उल्लंघन के आरोप में की है। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की सरकार बीते दो वर्षों में 560 यूट्यूब यूआरएल बंद कर चुकी है। इनकी व्यूअरशिप लगभग 68 करोड़ से अधिक थी।
Tags: Anurag Thakur, parliament, monsoon session
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Public World
नई रेल परियोजना को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की जुलाई 13 को हुई बैठक में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कनरे के लिए नई रेलवे परियोजना को मंजूरी मिली है। इस नई परियोजना के जरिए गुजरात, राजस्थान के कई प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा। ये परियोजना प्रदेशों के बीच की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगी। इस परियोजना को 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 2798 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Tags: Indian Railway, Anurag Thakur, Cabinet Meeting
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: 100 Knots
एयर स्पोर्ट्स के लिए देश में पहली बार लॉन्च हुई पॉलिसी
केंद्र सरकार ने एयर स्पोर्ट्स के लिए पॉलिसी लॉन्च करते हुए पैरा ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग समेत कई खेलों को बढ़ावा दिया है। जून सात को पॉलिसी लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम ये पॉलिसी लाए है, जिससे इस सेक्टर में काफी कुछ हासिल किया जा सकता है। देश में कुल 11 एयर स्पोर्ट्स को शामिल किया जाएगा, जिनकी संख्या अभी छह रखी गई है। वर्तमान में एयर स्पोर्स्ट से 80-100 करोड़ का रेवेन्यू आता है।
Tags: aero sports, Anurag Thakur, sports minister anurag thakur, air sports
Courtesy: AAJTAK NEWS
फोटो: India Rag
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा "कंट्री ऑफ ऑनर"
कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 75 वर्ष पूरे कर रहा है। भारत और फ्रांस के कूटनीति संबंधों के भी 75 वर्ष पूरे हुए हैं। ये पहला मौका है जब भारत को कान्स में "कंट्री ऑफ ऑनर" का सम्मान मिल रहा है। "वर्ल्ड प्रीमियर" के लिए इस वर्ष आर माधवन की फिल्म राकेटरी को चुना गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय प्रतिनिधित्व का नेतृत्व करेंगे। दीपिका पादूकोण जोरी का हिस्सा हैं।
Tags: Cannes Film Festival, Deepika Padukone, Anurag Thakur, Nawazuddin Siddiqui
Courtesy: AajTak News
फोटो: Wikipedia
पटियाला में हुई हिंसा के बाद पंजाब सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर
पंजाब के पटियाला में हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ना ही गंभीर है और ना ही सक्षम है। इस हिंसा को विपक्ष ने सरकार की विफलता बताया। ठाकुर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो अधिकतर समय राज्य के बाहर बिताते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में शांति और भाईचारा चाहती है।
Tags: Anurag Thakur, Bhagwant Mann, violence
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV News
अनुराग ठाकुर ने शुरू की संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए भारतीयों को कुशल बनाने की परियोजना
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मार्च 27 को एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना - एमिरेट्स जॉब्स एंड स्किल्स (TEJAS) के लिए प्रशिक्षण शुरू किया। इसका उद्देश्य यूएई में भारतीय कार्यबल को कौशल और बाजार की आवश्यकताओं के लिए सक्षम बनाने के लिए मार्ग बनाना है। दुबई यात्रा के दूसरे दिन ठाकुर ने लॉन्च के मौके पर दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, भारत में युवा आबादी है और राष्ट्र निर्माण और छवि निर्माण दोनों में युवा सबसे बड़े हितधारक हैं। … read-more
Tags: Anurag Thakur, develop skills for indians, launches
Courtesy: Zeenews
फोटो: Times Now News
भारत के खिलाफ झूठ फैलाने वाले किसी भी YouTube चैनल, वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया जाएगा: अनुराग ठाकुर
भारत विरोधी प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने वाली दो वेबसाइटों और 20 YouTube चैनलों को ब्लॉक करने के बाद, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनवरी 20 को चेतावनी दी कि सरकार देश के खिलाफ "षड्यंत्र रचने वालों" के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी। ठाकुर ने कहा, "मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। मुझे खुशी है कि दुनिया भर के कई देशों ने इसका संज्ञान लिया है। यूट्यूब भी आगे आया और उन्हें… read-more
Tags: youtube channel, spreading lies, Anurag Thakur
Courtesy: ABP Live