Apprenticeship

फोटो: Jagran

अप्रेंटिसशिप से ट्रेड, कामर्स व शिक्षण संस्थानों को भी जोड़ने की तैयारी

प्रशिक्षण के लिए सरकार नियमों में बड़े बदलाव करने में जुटी है। उनका उद्देश्य युवाओ में कौशल विकास को बढ़ावा देने का है। पहले सिर्फ मैन्यूफैक्चरिग तक सीमित अप्रैंटिसशिप का विस्तार सेवा क्षेत्र तक सरकार पहले ही कर चुकी है। नए नियमों में अब ट्रेड और कॉमर्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा। कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय के ने बताया कि नए बदलावों से अप्रैंटिसशिप के लिए बेहतर इकोसिस्टम तैयार होगा और युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे।

शनि, 06 मार्च 2021 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apprenticeship, skill development, trade, Mahendra Nath Pandey

Courtesy: Jagran News