फोटो: The Economic Times
ऑस्ट्रेलिया की आईटी कंपनी DWS का अधिग्रहण करेगी HCL Technlogies
सितम्बर 21 को आईटी कंपनी HCL Technologies ने अपने एक बयान में बताया की अब वह ऑस्ट्रेलियाई आईटी समाधान कंपनी DWS का अधिग्रहण करने वाली है। HCL द्वारा हाल ही में घोषित किये गए 0.03 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति शेयर का लाभ भी सभी शेयर धारकों को दिया जाएगा। इस फैसले के कारण HCL कंपनी अपनी स्थिति और ग्राहक आधार भी मज़बूत कर सकेगी।
Tags: HCL, HCL Technologies, IT Company, Australian IT Companies
Courtesy: JAGRAN