Banke Bihari Mandir

फोटो: Brijwale

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच हुई शुरू, लोग भी दे रहे सुझाव

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दो सदस्यीय समिति ने जांच प्रारंभ कर दी है। समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना का भी आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने गोस्वामियों और मंदिर के श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। बता दें कि समिति अगस्त 25-26 को पर्यटक सुविधा केंद्र में सुझाव भी ले रही है।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 06:55 PM / by रितिका

Tags: banke bihari mandir, stampede, Sri krishna janmashtami, Vrindavan

Courtesy: ABP Live

Mathura Devotee Dies Suffocation

फोटो: Mathura

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, दम घुटने से एक की मौत : मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की भीड़भाड़ के कारण दम घुटने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 वर्षीय लक्ष्मण को उनके रिश्तेदार बेहोशी की हालत में अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि, कोविड दिशानिर्देशों के मुताबिक मंदिर प्रबंधन की तरफ से एक पारी में सिर्फ 2 हजार लोग ही दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। 

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mathura, devotee dies suffocation, banke bihari mandir

Courtesy: Aajtak News