State Bank of India

फोटो: India.com

आज रात बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो तथा योनो बिजनेस सहित अन्य सर्विसेज सितंबर 4 की मध्य रात्रि 10 बज कर 35 मिनट से लेकर सितंबर 5 की सुबह एक बजकर 35 मिनट तक मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते बंद रहेंगी। इसकी जानकारी एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा सितंबर 3 को जारी की गई है। जानकारी देते हुए बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनके साथ देने का अनुरोध… read-more

शनि, 04 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SBI, Internet Services, Banking services, STATE BANK OF INDIA

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bank Holidays 2021 in August

फोटो: DNA India

अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, ध्यान रखें ये तारीखें

अगस्त महीने में 28 से 31 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 28 को चौथा शनिवार, 29 को रविवार, 30 को कृष्ण जयंती और 31 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इससे पहले अगस्त 19 को मोहर्रम, अगस्त 20 को ओणम के कारण नई दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, रांची, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 21 को थिरुवोणम, अगस्त 22 को रविवार और अगस्त 23 को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Bank, Bank Holidays, PUBLIC SECTOR BANKS, Banking services, banking sector

Courtesy: India.com