Covaxin

फोटोः Business Standard

भारत बायोटेक कर रही है डब्ल्यूएचओ के मंजूरी का इंतजार

रिपोर्ट के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अक्टूबर 5 को स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स बैठक करने जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में डब्ल्यूएचओ कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे देगी। भारत बायोटेक ने सितंबर 17 को बताया कि कोवैक्सीन से जुड़ा सारा डेटा डब्ल्यूएचओ को दे दिया है अब वह बस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। 

शनि, 18 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Bharat biotech, Covaxin, emergency use, WHO

Covaxin

फोटो: Bharat biotech

डब्ल्यूएचओ भारत बायोटेक की "कोवैक्सिन" को इस हफ्ते दे सकता है मान्यता

कोवैक्सिन को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल सकती है। भारत बायोटेक ने जुलाई में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास जरूरी दस्तावेज कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए जमा कर दिए हैं। इसके बाद से ही संगठन से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। भारत में भी तीन वैक्सीनों का आपातकालीन प्रयोग चल रहा है। इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक V शामिल हैं। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: WHO, Covaxin, Bharat biotech, Ministry of Health and Family Welfare

Courtesy: India.Com

Nasal Vaccine

फोटो: Newstrack

एम्स में जल्द शुरू होगा नाक के टीके का ट्रायल

इंडिया बायोटेक के नेज़ल कोरोना वैक्सीन का 2/3 दौर का क्लिनिकल परीक्षण जल्द ही एम्स, दिल्ली में किया जाएगा। इंडिया बायोटेक के इंट्रानैसल वैक्सीन को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। डॉ. संजय राय नाक में दी जाने वाली वैक्सीन के ट्रायल के प्रमुख अन्वेषक होंगे। क्लिनिकल ट्रायल के लिए एम्स अस्पताल की एथिक्स कमेटी से अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए भारत बायोटेक ने आवेदन किया है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Nasal Vaccine, Clinical Trials, Bharat biotech

Courtesy: News 18

Health Minister

फोटो: PIB

जारी हुआ कोवैक्सिन का पहला वाणिज्यिक बैच

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के अंकलेश्वर में बना कोवैक्सिन का पहला कॉमर्शियल बैच जारी कर दिया है। कोवैक्सीन स्वदेश निर्मित पहली वैक्सीन है। बायोटेक के अध्यक्ष डॉ कृष्णा एला ने कहा, अब हम एक अरब खुराक का उत्पादन करने में सक्षम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारत बायोटेक और ज़ायडस कैडिला के टीकों की रिसर्च और उत्पादन भारत में हुआ। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covaxin, National, Bharat biotech, Mansukh Mandaviya

Courtesy: G Newsportal

Bharat Covaxin

फोटो: Financial Express

भारत की कोवैक्सीन को मिला यूरोपीय सर्टिफिकेट

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एंड न्यूट्रीशन हंगरी से जीएमपी प्रमाणपत्र मिला है। बायोटेक को मिलने वाला EUDRAGDMP पहला यूरोपीय प्रमाण पत्र है। दरअसल EUDRAGDMP डेटाबेस यूरोपीय देशों के मैन्यूफैक्चरिंग ऑथराइजेशन का ग्रुप है। वहीं कोवैक्सीन पूर्ण रूप से भारत में निर्मित है। हाल ही में आईसीएमआर की स्टडी में एंटीबॉडी का मुल्यांकन किया गया। इसमें सामने आया कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी… read-more

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Bharat biotech, Covaxin, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covaxin

फोटो: Navbharat Times

ब्राजील ने भारत बायोटेक से कोवैक्सिन के करार को अस्थायी रूप से किया निलंबित

ब्राजील सरकार ने जून 30 को भारत बायोटेक द्वारा आपूर्ति की जाने वाली 20 मिलियन कोवैक्सिन खुराक के अनुबंध को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। कंपनी ने कहा, "29 जून 2021 तक, भारत बायोटेक को कोई अग्रिम भुगतान नहीं मिला है और न ही एमओएच ब्राजील को कोई टीके की आपूर्ति की गई है।" ब्राजील के अटॉर्नी जनरल द्वारा कथित तौर पर सौदे की जांच शुरू करने के बाद यह अनुबंध विवादों में आ गया।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 10:09 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covaxin, Bharat biotech, Brazil

Courtesy: ZeeNews

Covaxin

फोटो: DNA India

अमेरिका: एफडीए ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के आवेदन को किया खारिज

अमेरिकी फूड और एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए किये गए आवेदन को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कंपनी को एक अतिरिक्त परीक्षण शुरू करने के लिए कहा है। एफडीए ने वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल ऑथोराइजेशन आवेदन की बजाय बायोलॉजिकल लाइसेंस आवेदन (बीएलए) पर ध्यान देने की सिफारिश की है। भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के डाटा को अभी तक साझा नहीं किया है, इसकी देश में खूब आलोचना हो रही है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 03:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Covaxin, Bharat biotech, USA, FDA

Courtesy: Amarujala News

covaxin

फोटो: News18

जून महीने से बच्चों पर शुरू होंगे कोवैक्सीन के ट्रायल

कोवैक्सीन बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल जून में शुरू करने जा रही है। भारत बायोटेक को डीसीजीआई की तरफ से 2-18 आयु वर्ग के लिए क्लिनिकल ट्रायल्स की मंजूरी हाल ही में मिली थी। भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट हेड ने कहा है कि, इस साल के तीसरे या चौथे क्वार्टर तक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) से कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी। भारत सरकार एडवांस में कोवैक्सीन को 1500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दे चुकी है।

सोम, 24 मई 2021 - 06:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Covaxin, Bharat biotech, Covid-19 Vaccine, Vaccine Trial

Courtesy: Navbharat Times

Covaxin trial on children

फोटो: India TV

दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भी आशंका जताई है। माना जा रहा है की तीसरी लहर बच्चों पर भी प्रभाव डाल सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए कोविड वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मई 11 को कोवैक्सीन के 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर ट्रायल की सिफारिश की थी, जिसकी मंजूरी मिल गई है। कोरोना से बच्चों के बचाव के लिए ये एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

बुध, 12 मई 2021 - 03:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Vaccination, Vaccine Trials, Bharat biotech

Courtesy: Aajtak News

Modi govt

फ़ोटो: Indian Express

दवा निर्माता कंपनी से भारत सरकार ने की वैक्सीन के दाम कम करने की मांग

भारत सरकार ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन निर्माता दवा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक से उनके वैक्सीन के दाम कम करने की मांग की है। हालिया तय किये गए दाम के मुताबिक कोरोना की दवा 400 रुपये के न्यूनतम मूल्य से शुरू होकर 1200 रुपये तक कि कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, मई 1 से शुरू होने वाले टीकाकरण से पहले सरकार ने इसके दाम और कम करने की मांग भी कर दी है।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 04:35 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bharat biotech, Serum Institute of India, Modi Government

Courtesy: Live Hindustan