IIT Patna

फोटो: Hindustan Times

आईआईटी पटना के नौ छात्रों को मिला 61 लाख का सालाना पैकेज

बिहार के पटना में स्थित आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के तहत कुल नौ छात्रों को 61 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। बैच 2022 के पहले फेज में कुल 252 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले है। आईआईटी पी के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि इस वर्ष ये प्लेसमेंट ड्राइव वर्चुअल मोड में आयोजित हुई, जिसमें 46 छात्रों को 40 लाख और 68 को 30 लाख से अधिक का पैकेज मिला है।

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: IIT, IIT Patna, Campus placement

Courtesy: Navbharat Times

Jobs

फोटो: propkarventures.in

कोरोना काल के बाद भी यूनिवर्सिटी छात्रों को मिला 90% प्लेसमेंट: असम

असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी में 90% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। छात्रों को चार से 25 लाख रुपये के बीच का पैकेज मिला है। यूनिवर्सिटी ने प्लेटमेंट के लिए 300 से अधिक कंपनियों के साथ टाइअप किया है। इससे पहले वाले बैच में भी 70% छात्रों को कैंपस से प्लेसमेंट मिला था। यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट बेहतर बनाने के लिए कई बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों के साथ टाइअप किया है ताकि आने वाले समय में छात्रों को 100% प्लेसमेंट मिल सके।

गुरु, 25 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Assam, Campus placement, Jobs

Courtesy: News 18 Hindi

IIT Bombay-Campus Placements

फोटोः Odisha Bytes

अमीरीकी कंपनी ने आईआईटी के छात्रों को दिया 1.5 करोड़ रूपए के सालाना पैकेज का ऑफर

अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया बेस्ड एक आईटी कंपनी ने इस वर्ष आईआईटी के छात्रों को 1.5 करोड़ रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। साथ ही सिडनी और एम्स्टरडम के लिए एक आईटी कंपनी द्वारा छात्रों को 1.4 करोड़ रूपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। कोरोनाकाल में सभी प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू वर्चुअल प्लेटफार्म पर लिए गए है। छात्रों को घरेलु कंपनियों द्वारा अच्छे पैकेज ऑफर किये जा रहे है। भारतीय कंपनी द्वारा छात्रों को 80 लाख तक के पैकेज ऑफर किये गए है। 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 01:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: IIT, Campus placement, IT Company

Courtesy: ABPLIVE