फ़ोटो: Zee News
पीएसएल में फील्डिंग के दौरान फ़ाफ डु प्लेसिस हुए घायल
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जालमी के मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस के सर पर चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाउंड्री बचाने के चक्कर मे फाफ के सर पर मोहम्मद हसनैन का घुटना लगने से ये हादसा हुआ। PSL में इस तरह के हादसे हर मैच में देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले आंद्रे रसल के सर पर बॉल लगने से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
Tags: Faf Du Plessis, PSL, Peshawar, concession subsitute
Courtesy: Zee News