Crowds in cemeteries

फोटो: Patrika

शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में कम पड़ने लगी जमीन

देश में लगातार बढ़ती कोरोना की रफ़्तार में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है, जिसकी वजह से मृत्यु दर में भी नए रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों में 240 मौतें हो चुकी है, जिससे आईटीओ पर सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है वहीं अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। 

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 08:29 PM / by Shruti

Tags: COVID-19 outbreak, death rate, cremation ground, Funeral

Courtesy: jagran news