फोटो: AajTak
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 2 हजार से अधिक मामले हुए दर्ज
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है। यहां बीते 24 घंटे में 2162 नए मामले दर्ज हुए है। इस दौरान सकारात्कमत दर 12.64 प्रतिशत दर्ज हुई है। इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,430 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 5734 मरीज होम आइसोलेशन में है और 534 मरीज अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे है। यहां 12819 आरटीपीसीआर और 4287 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए है।
Tags: Delhi, Delhi Corona, Coronavirus, covid 19
Courtesy: ABP Live
फोटो: Mint
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमण दर हुई 7% से भी ज्यादा
दिल्ली में कोविड 19 संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जून 13 को संक्रमण दर 7% से भी ज्यादा पहुंच गई है। एक दिन में यहां 8700 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 614 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 2561 पहुंच गई है। यहां अस्पताल में 122 लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
Tags: Covid-19, Delhi Corona, delhi corona update, Coronavirus
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Economic Times
दिल्ली में कोविड 19 से चार की मौत, सामने आए 673 नए मामले
दिल्ली में मई 14 को कोविड 19 के 673 नए मामले दर्ज हुए हैं। यहां कुल चार लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है। हालांकि राहत रही की कुल 1074 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,936 है। तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां पॉजिटिविटी रेट 2.77% हो गई है। इस दौरान 24,317 लोगों की जांच करवाई गई है।
Tags: covid 19, Corona virus, Delhi Corona, delhi corona update
Courtesy: AajTak News
फोटो: DNA India
दिल्ली में कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के जनवरी 23 को 5760 मामले सामने आए है। इस दौरान कुल 30 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण की दर 11.79% दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 48844 टेस्ट किए गए है। कोरोना मामले कम होने के बाद संभावना है कि वीकेंड कर्फ्यू को जल्द ही हटाया जा सकता है। इस संबंध में अगली बैठक जनवरी 27 को आयोजित की जाएगी।
Tags: covid 19, Delhi Corona, covid-19 testing centres
Courtesy: ABP Live
फोटो: Nokia News
हरियाणा के मंत्री का बयान, दिल्ली के कारण हो रहा राज्य में कोरोना संक्रमितों में इजाफा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनवरी 17 को राज्य के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के पीछे दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया है। विज ने कहा कि हरियाणा के तीन जिले दिल्ली से सटे हुए है, यहां संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली को जिम्मेवार बताया। इस बयान के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये राजनीति करने का मुद्दा है।
Tags: Coronavirus, Delhi Corona, Satyendra Jain, Anil vij
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
दिल्ली में आ गई कोरोना वायरस की पीक: सत्येंद्र जैन
दिल्ली में कोरोना वायरस की पीक आ गई है। ये जानकारी जनवरी 15 को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 24,383 नए मामले सामने आए है। इस दौरान संक्रमण दर उच्चतम स्तर यानी 30% पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामलों में जनवरी 14 को कमी देखने को मिली है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Delhi Corona
Courtesy: AajTak
फोटो: Hindustan Times
दिल्ली में आए 24, 383 मामले, पॉजिटिविटी रेट हुआ 30% के पार
दिल्ली में जनवरी 14 को यहां कोरोना संक्रमण के 24,383 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कुल 34 लोगों की इस घातक वायरस से मृत्यु हुई है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 30% हो गया है। राहत की बात है कि इस दौरान 26,236 लोग स्वस्थ हुए है। इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 92,273 हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में जनवरी माह से ही काफी उछाल देखने को मिला है।
Tags: omicron, Delhi Corona, Coronavirus Pandemic
Courtesy: AajTak News
फोटो: Yoga Baron
दिल्ली में होम आइसोलेशन मरीजों के लिए शुरु हुई योग क्लास
दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड 19 मरीजों को जनवरी 12 से सुबह और शाम ऑनलाइन योग और प्राणयाम सिखाने की शुरुआत की गई है। ये क्लास फ्री में संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस क्लास में हिस्सा लेने के लिए संक्रमित मरीज को रजिस्ट्रेश कराना होगा। ये योग क्लास सुबह 6 से 11 और शाम चार से सात बजे तक कुल आठ क्लास होगी। ये दिल्ली सरकार की ओर से शुरु किया गया अनूठा कार्यक्रम है।
Tags: covid 19, Delhi Corona, Delhi Government, Home Isolation
Courtesy: TheHealthSite
फोटो: Navjivan
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, निजी दफ्तरों के कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए आदेश के अनुसार, जनवरी 11 से COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच छूट प्राप्त श्रेणियों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद करने का निर्देश दिया है। अब दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे और सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। अबतक निजी दफ्तरों में 50% क्षमता के साथ काम हो रहा था, लेकिन अब कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
Tags: DDMA, govt and private offices, WFH, Delhi Corona
Courtesy: Hindustan Live
फोटो: The Stateman
दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 17 हजार नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के जनवरी सात को 17,000 नए मामले आने की संभावना है। ये जानकारी जनवरी सात को आयोजित की गई प्रेसवार्ता में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट में भी एक से दो प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। इससे पूर्व जनवरी छह को दिल्ली में 15 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे।
Tags: Delhi Corona, delhi corona update, Covid-19, Health Minister Satyendar Jain
Courtesy: ANI