delhi covid

फोटो: Zee News

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 800 मरीज, संक्रमण दर पहुंची 4.11%

दिल्ली में जून 11 को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पूर्व दिल्ली में मई 13 को 899 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में किसी मरीज की मौत कोरोना से नही हुई है। यहां कुल मामले बढ़कर 19,12,063 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अधिकतर मरीज घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं।

रवि, 12 जून 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, coronavirus outbreak, Covid-19, delhi covid cases

Courtesy: News 18 Hindi

Delhi covid 19

फोटो: The Financial Express

हर कोविड 19 पीड़ित दो लोगों कर दिल्ली में कर रहा संक्रमित : स्टडी

दिल्ली में कोविड 19 का आर मूल्य 2.1 हो गया है। ये जानकारी आईआईटी मद्रास के गणित विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस की एक स्टडी में सामने आई है। अब दिल्ली में एक संक्रमित व्यक्ति दो लोगों को संक्रमित कर रहा है। इसके बढ़ने का अर्थ है कि मामलों में इजाफा होगा। वहीं भारत में इस सप्ताह का आर मूल्य 1.3 दर्ज हुआ है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं।

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Coronavirus, delhi covid cases

Courtesy: NDTV

Delhi Covid Cases

फोटो: National Institutes Of Health

दिल्ली में फिर बढ़ा कोविड मामलों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 325 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी ने अप्रैल 14 को 325 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, इसके साथ, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शून्य मौतें दर्ज की गईं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड सकारात्मकता दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 915 है। बीते 24 घंटों 224 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। 

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi covid cases, Positivity rate, Death

Courtesy: TV9 Bharatvarsh