फ़ोटो: Bhaskar
केरल : महिला के पास बरामद हुई 100 जिलेटिन छड़ें और 350 डेटोनेटर
केरल के कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला के पास से 100 जिलेटीन की छड़ें और 350 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर इसे चुनाव और बालाकोट एयरस्ट्राइक से जोड़कर देखा जा रहा है। फरवरी 14 -2019 को पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत सरकार ने मुहतोड़ जवाब देते हुए POK पर एयरस्ट्राइक करके 400 से अधिक आतंकी मार गिराए थे।
Tags: Kerala Police, Gelatin, detonators, Indian Railways
Courtesy: Bhaskar News