फ़ोटो: Timesofindia
हरियाणा में होगी विपक्ष एकजुटता रैली, कांग्रेस को नहीं दिया गया न्यौता
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल एक बड़ी रैली करने जा रहा है, जिसमें बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता दिखाई जायेगी। इस रैली में टीआरएस प्रमुख केसीआर,जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार,एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के शामिल होने की खबर है। वहीं, हैरान करने वाली बात ये है की रैली में कांग्रेस को न्यौता नहीं दिया है। यह रैली सितंबर 25 को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल की पुण्यतिथि पर 'सम्मान दिवस' के अवसर पर हो रही है।
Tags: Inld, Opposition Party, devi lals, Haryana
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Shortpedia
नूंह में दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर किया गया देवी लाल की 42 फीट की प्रतिमा का अनावरण: हरियाणा
भाजपा सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने सितंबर 25 को दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर दिवंगत उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 42 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण उनकी 108वीं जयंती पर किया। समारोह में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया, जिन्होंने हवन और यज्ञ में भाग लिया और देवी लाल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इस अवसर पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जनसभा को भी सम्बोधित किया… read-more
Tags: devi lals, statue unveiled, delhimumbai highway in haryanas
Courtesy: You Tube