Flights

फोटो: Dainik Dehat

अगस्‍त 31 तक स्‍थगित रहेंगी अंतरराष्‍ट्रीय वाणिज्यिक उडानें

उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर अगस्त 31 तक प्रतिबंध तक बढ़ा दिया है। हाालांकि, ये प्रतिबंध अंतरराष्‍ट्रीय मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। निदेशालय ने कहा कि चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी और अन्य कुछ मार्गों पर उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Union Civil Aviation Minister, Directorate General Of Civil Aviation, International Flights, travel ban

Courtesy: Nayan Jagriti