Google Fit App

फोटो: Dribbble

गूगल कंपनी ने एड किया फिटनेस एप में एक नया हार्ट रेट फीचर

गूगल कंपनी ने अपने फिटनेस एप 'गूगल फिट' में एक नया फीचर एड किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपनी हार्ट रेट और ब्रीथिंग रेट चेक कर सकेंगे। इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपने फोन के कैमरे से ही हार्ट और ब्रीथिंग रेट को नाप सकेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग में पोस्ट करके लिखा कि ''यह फीचर जल्द ही गूगल फिट ऐप पर उपलब्ध होगा और शुरुआत में सिर्फ गूगल के पिक्सल फोन्स पर ही काम करेगा।'' 

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 05:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Fit, Google Updates, google features, Fitness app

Courtesy: Jagran News

Google Update

फोटो: Search Engine Land

गूगल का नया फीचर, स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पॉप-अप नोटिफिकेशन्स कर सकेंगे ऑफ़

गूगल ने वीडियो कॉलिंग के दौरान आने वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन्स को हाईड करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। गूगल क्रोम में शामिल किए गए इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपने नोटिफिकेशन्स को कॉलिंग या स्क्रीन शेयरिंग के दौरान हाईड कर सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पर इस फीचर की जानकारी देते हुए लिखा की इस नए फीचर के साथ गूगल चैट, ईमेल्स और बाकी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नहीं दिखेंगे।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 01:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Chrome, Google Updates, google features, video calling notifications

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR