Google Meet

फोटो: TechDecisions

गूगल मीट ने अपने एप में शामिल किए दो नए फीचर्स

गूगल कंपनी के वीडियो कॉलिंग एप गूगल मीट ने कुछ नए फीचर्स ऐड किये हैं। गूगल मीट के दो नए फीचर्स में सवाल/जवाब और पोल फीचर्स शामिल किए गए हैं। गूगल ने कहा है कि, ''सवाल-जवाब वाले ये फीचर होस्ट को ऑडियंस के साथ बेहतर इंगेज करने में मदद करेंगे।'' यही नहीं, गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि, 'यह नया सवाल-जवाब वाला फीचर व्यवसाय मीटिंगों को ज्यादा एक्सक्ल्यूसिव बनाने में मदद करेगा।'

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 05:42 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, google meet, Google Apps, Google Updates

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Meet

फोटो: Tom's Guide

Google ने साल 2021 तक बढ़ाई फ्री वीडियो कॉलिंग की सुविधा

गूगल कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की वैद्यता को साल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस वजह से ग्राहक साल 2021 मार्च तक 'Google Meet' एप के ज़रिये पूरे 24 घंटो तक फ्री अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। गूगल मीट पर फिर से एक साथ 100 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। गूगल मीट ने अपने एप में नए फीचर्स ऐड किए हैं, जिसमें ‘Together scenes’ और बैकग्राउंड ब्लर जैसे ऑप्शन शामिल हैं। 

बुध, 30 सितंबर 2020 - 04:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: google meet, Google Apps, Google Updates

Courtesy: JAGRAN NEWS