Delhi Goverment

फोटो: UNI Varta

दिल्ली सरकार ने मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया, अप्रैल एक से बढ़ा हुआ वेतन लागू

केजरीवाल सरकार ने मई 20 को मजदूरों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। महंगाई भत्ते में संशोधन के साथ, अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 16,064 रुपये से बढ़ाकर 16,506 रुपये प्रति माह कर और अर्धकुशल मजदूरों का वेतन 17,693 रुपये से बढ़ाकर 18,187 रुपये प्रतिमाह किया गया है। दिहाड़ी मजदूरों के वेतन में वृद्धि के बारे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान में कहा, 'बढ़ती महंगाई के बीच मजदूर वर्ग के हित में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है।

शनि, 21 मई 2022 - 12:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, labourers, hiked wages

Courtesy: NDTV Hindi