Diwali Vastu Tips

फोटोः Thepublic.in

दिवाली की साफ-सफाई में वास्तु का रखें खास ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर से गंदगी और कूडे को दूर फेकने के साथ रद्दी, कबाड़ को भी हटा देना चाहिए। घर में खराब और बंद पड़ी मशीनों, क्राकरी को न रखे और घर के दरवाजों के कब्जों में तेल डाले जिससे उसे खोलने या बंद करने पर आवाज न आए। घर के दरवाजे पर अंदर की ओर आने की दिशा में स्वास्तिक और लक्ष्मी चरण बनाते हुए उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा को विशेष रूप से सजाएं।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 12:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: vastu shastra, diwali vastu tips, spiritual news, Home Cleaning Tips

Courtesy: Dainik Jagran

House Cleaning

फोटो: Youngisthan.In

दीपावली की सफाई करते समय रखें इन चीज़ो का ध्यान

दीपावली का शुभ पर्व इस वर्ष नवंबर में 14 तारिख को मनाया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार माँ लक्ष्मी उन्ही के घर पधारती है जिस घर का वातावरण साफ़ और स्वच्छ होता है। कुछ बातों का सफाई के समय ध्यान रखना चाहिए।  कभी भी अपने घर में टूटा शीशा, बंद पड़ी या खराब घड़ी, टूटा हुआ फोटो फ्रेम या कोई ख़राब इलेक्ट्रॉनिक्स सामन न रखे। ऐसी ख़राब या टूटी हुई चीज़ों की वजह से घर में नकारात्मा फैलती है।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 05:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle, Diwali, Home Cleaning Tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS