Scholar

फोटो: IMAPHSY

छात्र को मिली 1.3 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप, अमेरिका में पढ़ने का मौका

हैदराबाद में 18 वर्षीय वेदातत आनंदवाड़े को अमेरिका की केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से 1.3 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। इस यूनिवर्सिटी से दुनिया के 17 नोबेल प्राइज विजेता निकले है। इसी संस्थान से अब वेदांत न्यूरोसाइंस और साइकोलॉजी की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लास में मिलने वाले वीकली और मंथली असाइंमेंट आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और प्रेरणा देने योग्य होते है। बता दें कि वेदांत का सपना एक सर्जन बनने का है।

गुरु, 11 अगस्त 2022 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: Vedant, Hyderabad, Scholarship, American University

Courtesy: AajTak

indigo flight

फोटो: India.com

पाकिस्तान में हुई इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के कराची में इस विमान को लैंड कराया गया। यात्रियों को विमान से उतार कर उन्हें दूसरे विमान में भेजा गया है, जिससे यात्री हैदराबाद लौटेंगे। बता दें कि पायलट को विमान की तकनीकी खराबी का शक कई हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ। इसके बाद विमान को कराची में उतारने का फैसला किया गया।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: IndiGo, Flight, Hyderabad, Pakistan

Courtesy: ABP Live

Monsoon

फ़ोटो: Hindustan

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना राज्य में आने वाले दिनों में अच्छी मात्रा में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 05:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IMD, Jammu and Kashmir, Kerla, telengana, Hyderabad

Courtesy: Jagran

PM Modi

फोटो:Navbharat Times

पीएम मोदी ने कहा अब तुष्टिकरण नहीं तृप्ति करण का समय

 पीएम नरेंद्र मोदी ने जुलाई चार को हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना और बंगाल में कठिन परिस्थितियों का सामना करने वाले कार्यकर्ता कभी मां भारती की सेवा का उद्देश्य नहीं छोड़ते है। उन्होंने कहा पूर्व की सरकारें तुष्टिकरण के लिए काम करती थी अब सरकार तृप्तिकरण के लिए काम कर रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाई।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 01:15 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, Hyderabad

Courtesy: News 18 Hindi

PM Modi

फोटो: The Financial Express

आज शाम सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमँत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करने वाले हैं। इस जनसभा द्वारा पीएम तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे। हैदराबाद में चल रही भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज भी जारी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है। बता दें कि भाजपा साल 2023 में होने वाले चुनावों के लिए दक्षिण के… read-more

रवि, 03 जुलाई 2022 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, address, Public Meeting, Hyderabad

Courtesy: Asianet News

Yogi Adityanath

फोटो: Webdunia

हैदराबाद श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने आज हैदराबाद के चारमीनार में मौजूद श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की। बता दें कि योगी आदित्यनाथ अभी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के लिए हैदराबाद गए हुए हैं। बैठक आज भी जारी है। हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत और सीएएम योगी… read-more

रवि, 03 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Yogi Adityanath, prayers, shri bhagyalaxmi mandir, Hyderabad

Courtesy: News Nation

Commander

फ़ोटो: Kashmir Mirror

हैदराबाद स्थित DRDL का एक इंजीनियर हनी ट्रैप में फंसा, कई संवेदनशील का जानकारियां लीक

हैदराबाद स्थित DRDL का एक इंजीनियर हनी-ट्रैप मामले में पकड़ा गया है। यह जिस महिला से बात कर रहा था वह ISI एजेंट है। महिला ने इंजीनियर से शादी करने का वादा किया और इसके बदले में मिसाइल डेवलपमेंट से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां हासिल की। पाक जासूस महिला ने रेड्डी के सामने खुद को भारतीय नागरिक के तौर पर पेश किया और अपना नाम नताशा राव बताया था। तेंलगाना पुलिस ने आरोपी इंजीनियर मल्लिकार्जुन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है।

शनि, 18 जून 2022 - 02:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hyderabad, DRDL, HONEYTRAP, Engineer

Courtesy: Hindustan

Prathyusha Garimella

फोटो: Telangana Today

बाथरूम में मिली सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की लाश

फैशन जगत के लिए बुरी खबर है क्योंकि सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला का निधन जून 11 को हो गया है। उनकी लाश संदिग्ध हालत में हैदराबाद में उनके घर के बाथरूम से बरामद की गई है। पुलिस जांच में प्रत्युषा के कमरे से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिक्योरिटी गार्ड को प्रत्युषा द्वारा जवाब ना मिलने पर अनहोनी की आशंका के बीच पुलिस को जानकारी दी गई।

रवि, 12 जून 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Death, celebrity, Fashion Designer, Hyderabad

Courtesy: Zee News

PM Narendra Modi

फोटो: The Economic Times

दिल्ली में पीएम मोदी और हैदराबाद के भाजपा पार्षदों की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद नगर निगम के 47 पार्षदों और हैदराबाद ईकाई के पदाधिकारियों से जून सात को मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में ये पहला मौका है जब वो इस तरह से अनौपचारिक बातचीत करेंगे। भाजपा नेता प्रकाश रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी को हैदराबाद यात्रा के दौरान मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था। इस मुलाकात के दौरान पार्षदों को पार्टी के बेहतर भविष्य के… read-more

मंगल, 07 जून 2022 - 09:30 AM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Modi govt, Hyderabad

Courtesy: News 18 Hindi

indoor skydiving

फोटो: Manawa Blog

भारत में पहली बार होगी स्काई डाइविंग, इंडोर भी ले सकेंगे मजा

इंडोर स्काईडाइविंग का मजा अब हैदराबाद स्थित GravityZip में लिया जा सकेगा। इस स्काई डाइविंग में 200 से 400 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती है। इस एडवेंचर एक्टिविटी में वर्टिकल विंड टनल्स हवा में उड़ने से रोमांचक अनुभव मिलता है। इनडोर स्काई डाइविंग का मजा वो लोग भी ले सकेंगे जो स्काई डाइविंग के जोखिम से घबराते हैं। हालांकि इस एक्टिविटी का मजा गर्भवती महिलाएं या बीमार व्यक्ति नहीं ले सकेंगे।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Sky Diving, adventure sports, Adventure, Hyderabad

Courtesy: AajTak News