Protest for imran khan

फ़ोटो: Outlook india

इमरान की विदाई में उमड़ा जनसैलाब, पाकिस्तान के कई शहरों में इकट्ठा हुए लोग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा है। लोग इमरान खान के विरोधियों के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं, जिसके बाद इमरान खान ने जनता का धन्यवाद भी दिया है। ट्विटर पर इमरान ने लिखा-सभी पाकिस्तानियों को अपार और भावनाओं के अद्भुत समर्थन के लिए धन्यवाद, जो स्थानीय मीर जाफ़र्स द्वारा सत्ता में आने के लिए अमेरिकी समर्थित शासन… read-more

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Pakistan, Gathering, Protests

Courtesy: NDTV

Taslima nasrin

फ़ोटो: DNA India

इमरान पर बरसी तस्लीमा नसरीन, कहा-बुशरा बीबी को भी दें तलाक

बांग्लादेशी एक्टिविस्ट और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला है। नसरीन ने ट्वीट कर लिखा, "इमरान खान ने बुशरा से शादी की क्योंकि उसने अपनी आध्यात्मिक शक्ति से कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। क्या उसने भविष्यवाणी की थी कि वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।" बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद… read-more

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 07:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: taslima nasrin, Imran Khan, Pakistan Government

Courtesy: Live hindustan

Imran Khan

फोटो: TV9Bharatvarsh

राजनीतिक उठापटक के बीच अप्रैल आठ रात 10 बजे देश को संबोधित करेंगे इमरान खान

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान अप्रैल आठ की रात 10 बजे देश को संबोधित करने वाले है। इमरान खान को पाकिस्तान पॉलिटिकल कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा देने की सलाह दी है। इसी बीच इमरान खान ने कहा कि हमने जनता की सेवा की है। जनता हमारे साथ है। गौरतलब है कि अप्रैल नौ को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। वहीं अगर कमेटी की बात मानी गई तो सरकार अविश्वास प्रस्ताव से पूर्व ही गिर जाएगी।

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Imran Khan, PM Imran Khan, Pakistan Political Committee

Courtesy: News 18 Hindi

Imran Khan

फोटो: The Statesman

तीन महीने में चुनाव कराने पर आयोग ने खड़े किए हाथ: पाकिस्तान

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने अप्रैल पांच को जानकारी दी कि कानूनी, संवैधानिक चुनौतियों के कारण देश में आगामी तीन महीनों में चुनाव कराना संभव नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्रों का नया परिसीमन होना है, जिसके आधार पर नई मतदाता सूची तैयार होनी है। ऐसे में अभी चुनाव संभव नहीं है। पाकिस्तान में अप्रैल तीन को संसद भंग होने के बाद तीन महीने के भीतर चुनाव कराने का सुझाव इमरान खान ने ही दिया था।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Elections, Imran Khan

Courtesy: NDTV News

Imran khan

फोटो: The Guardian

इमरान की कुर्सी बचाना सुप्रीम कोर्ट के हाथ, इमरान खान करेंगे विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार को संसद में भंग कर दिया गया है लेकिन अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इमरान खान ने भी एलान किया है कि वो विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। दरअसल इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान उन देशद्रोहियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे जो प्रधानमंत्री के खिलाफ विदेशी लोगों के साथ मिल कर साजिश रच रहे हैं।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 07:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Pakistan, Supreme Court

Courtesy: Amar ujala

Justice Ajmad

फोटो: BOL News

जस्टिस आर अजमत सईद हो सकते हैं कार्यवाहक पीएम: पाकिस्तान

पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। इसी बीच इमरान खान की पार्टी ने जस्टिस आर अजमत सईद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए जाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने वाली पनामा बेंच में जस्टिस सईद शामिल थे। बता दें कि वर्ष 1997 में नवाज शरीफ द्वारा गठिक एहत्साब ब्यूरो में सईद ने विशेष अभियोजक के तौर पर भी कार्य किया था।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Imran Khan, PM Imran Khan, Pakistan, Pakistan Government

Courtesy: ABP Live

imran Khan

फोटो: ThePrint

पाकिस्तान की राजनीति का अहम दिन, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सियासी सफर अप्रैल तीन पर निर्भर करता है। संसद में इमरान खान को बहुमत साबित करना है, जिसमें उन्हें सफलता मिलना मुश्किल लग रहा है। इसी बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान भी होना है, जिसके मद्देनजर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई है। बता दें कि इमरान खान का कार्यकाल अभी डेढ़ वर्ष का बचा हुआ है, जिसे वो पूरा कर सकेंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है।

रवि, 03 अप्रैल 2022 - 02:20 PM / by रितिका

Tags: Imran Khan, PM Imran Khan, imran khan goverment, Pakistan

Courtesy: ABP Live

Imran Khan

फोटो: ANI

पाकिस्तान की राजनीति में नया मोड़, विपक्ष ने इमरान खान के प्रस्ताव को ठुकराया

अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान की सरकार संकट में दिख रही है। विपक्ष के सांसदों की बैठक में 172 सांसदों ने भाग लिया। विपक्ष दावा कर रहा है कि इमरान सरकार संसद में बहुमत खो चुकी है। उधर इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का ऑफर दिया था जिसे विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने खारिज कर दिया है। वहीं इमरान खान लागातार कह रहे हैं की वो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 07:20 PM / by Anand Mishra

Tags: Imran Khan, Pakistan, islamabad, Opposition

Courtesy: AajTak

Imran khan

फोटो: Dhaka tribune

इमरान सरकार गिरना लगभग तय, सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने छोड़ा साथ

विपक्षी पार्टियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान सरकार गिरना अब लगभग तय माना जा रहा है। वहीं अब इमरान की सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने भी बाहर का रास्ता अपना लिया है। एमक्यूएम ने ये फैसला फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले लिया है, जिससे इमरान की पार्टी को धक्का लगा है। इस बात की जानकारी पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर बताया की संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम के बीच समझौता हो गया है।… read-more

बुध, 30 मार्च 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Floor Test, national assembly

Courtesy: AajTak

Shahbaaz Sharif and imran Khan

फोटो: Pakistan today

अगर इमरान सरकार गिरी तो शाहबाज शरीफ बनेंगे नए प्रधानमंत्री

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब विपक्ष ने प्रधानमंत्री के चहरे की घोषणा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए है। बता दें कि बहुमत के लिए इमरान सरकार को 172 सांसदों का साथ चाहिए लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्षी गठबंधन के पास पर्याप्त बहुमत है।

मंगल, 29 मार्च 2022 - 02:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Pakistan, Paksitan National Assembly

Courtesy: Dainik bhaskar