It raid on dainik bhaskar

फ़ोटो: Newslaundry

दैनिक भास्कर ने की 700 करोड़ की टैक्स चोरी: आयकर विभाग

आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर पर छापेमारी के बाद जुलाई 24 को बताया कि कंपनी ने 700 करोड़ रुपये टैक्स की चोरी की है। जांच के साथ-साथ यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। आयकर विभाग की जांच में हुए खुलासे के मुताबिक कंपनी हेराफेरी और मुनाफे के उद्देश्य से अपने कई कर्मचारियों के नाम पर कंपनी चला रही था। आयकर विभाग की जांच में कंपनी को सेबी द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन का दोषी भी पाया गया है। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dainik Bhaskar, Income Tax Department, media house, IT raid

Courtesy: NDTV News

Dainik Bhaskar

फोटो: twitter

दैनिक भास्कर के ऑफिस पर इन्कम टैक्स का छापा, सुबह 5 बजे से चल रही कार्रवाई

देश के नामी मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले की जांच के लिए की जा रही है। इसके तहत आईटी विभाग की टीम ने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 01:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Dainik Bhaskar, Income Tax Department, Hindi Newspaper, income tax raid

Courtesy: Navbharat Times

Central Government of India

फोटो: The India Saga

कोरोना की बढ़ती महामारी के कारण सरकार ने कुछ निश्चित मामलों में बढ़ाई समयावधि

पीआईबी में छपी खबर के मुताबिक विभिन्न हितधारकों को हो रही कठिनाइयों और उनके द्वारा प्राप्त हुए अभ्यावेदनों के मद्देनज़र, विभिन्न अधिसूचनाओं के माध्यम से पूर्व में बढ़ायी गई समय सीमा को अब जून 30, 2021 तक बढ़ा दिया है, जिसमें (i) आयकर अधिनियम, 1961 के 'कानून' के अंतर्गंत मूल्यांकन अथवा पुनर्मूल्यांकन के लिए किसी भी आदेश को पारित करने की समय सीमा जिसे धारा 153… read-more

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 09:16 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Central Government, official, press release, Income Tax Department, Notification

Courtesy: brifly news

Income tax raid

फोटो: The News Minute

आयकर छापा: तापसी पन्नू के घर से बरामद हुई 5 करोड़ रुपये कैश पेमेंट की रशीद

इनकम टैक्स चोरी मामले में निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की छापेमारी में  प्रोडक्शन हाउस के आय और शेयर में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग के बयान के अनुसार तापसी पन्नू के घर से 5 करोड़ रुपये कैश पेमेंट लेने की रसीदें भी बरामद हुई है। वहीं 350 करोड़ रुपये के टैक्स की अनियमितता के मामले में कंपनियों के अधिकारीयों का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। फिलहाल बरामद हुई कैश रिस्पिट की जांच की जा रही… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 08:21 PM / by Shruti

Tags: Income Tax Department, income tax raid, Tapsee Pannu, Anurag Kashyap

Courtesy: Amarujala News

Income Tax Raid

फोटो: News Track

कांग्रेस विधायक निलय डागा के यहां आयकर विभाग का छापा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता एवं विधायक निलय डागा के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। भेष बदलकर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने विधायक निलय डागा के परिवार से जुड़े संस्थानों पर कार्रवाई की है। सूत्रों का कहना है कि विधायक के परिवार से संबंधित मुंबई, सतना एवं सोलापुर के कुछ ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की गयी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार ये करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला है वहीं स्थानीय नागरिक के अनुसार बड़ी मात्रा में काला… read-more

गुरु, 18 फ़रवरी 2021 - 05:36 PM / by Shruti

Tags: Income Tax Department, Black Money, Nilay Daga, Congress

Courtesy: Haribhoomi News