INS Visakhapatnam

फोटो: The Print

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ 'आईएएनएस विशाखापट्टनम'

आईएएनएस विशाखापट्टनम को नवंबर 21 को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। भारतीय नौसेना ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इसमें लगे हुए 75 प्रतिशत उपकरण स्वदेशी हैं। आईएएनएस विशाखापट्टनम किसी भी रडार से बच निकलने में सक्षम है। यह पोत 163 मीटर लंबा है और इसका कुल वजन 7400 टन है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आईएएनएस विशाखापट्टनम के भारतीय नौसेना में शामिल होने की बधाई दी… read-more

रवि, 21 नवंबर 2021 - 06:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: INS Visakhapatnam, Indian Navy, National, Defence

Courtesy: UNI

INS

फोटो: Naval Technology

नौसेना दिवस से पूर्व भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत

नौसेना दिवस से पूर्व भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ने वाली है। नवंबर 21 को स्वदेशी स्टेल्थ मिसाइल, डेस्ट्रोयर जहाज, आईएनएस विशाखापट्टनम भारतीय नौसेना का हिस्सा बनेगा। सेना को अधिक मजबूती देने के लिए नवंबर 25 को आईएएस वेला जो कि स्कोर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी है, भी नौसेना में शामिल होगी। इन सभी के जरिए देश की समुद्री ताकत में इजाफा होगा। ये जानकारी नवंबर 16 को भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे ने दी है।

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: INS, INS Visakhapatnam, National Navy Day

Courtesy: ABP Live