Ramayan Yatra

फ़ोटो: India Tv

रामायण यात्रा के लिये चलेगी ट्रेन, 8 हजार किमी की यात्रा कर पहुचेगी नेपाल

भारतीय रेलवे की तरफ से धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक स्पेशल टूर प्लान बनाया है। भारत गौरव ट्रेन रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी। इसे आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल को आपस में जोड़ेगी। यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर जाएगी, जहां पर रामजानकी मंदिर है। ट्रेन पूरी यात्रा में 8000 किमी का सफर तय करेगी। ट्रेन जून 21 को सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली से रवाना होगी।

बुध, 04 मई 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IRCTC, Indian Railway, Nepal, Ramayan Yatra

Courtesy: News18

irctc

फोटो: DNA India

आईआरसीटीसी कराएगा शिरडी और नासिक के दर्शन

आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज शुरू किया है, जिसके जरिए श्रद्धालुओं को नासिक और शिरडी में दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज के जरिए शिरडी, नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी आदि घूमने जा सकेंगे। तीन दिन और दो रात के इस पैकेज में प्रति व्यक्ति 18820 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पैकेज का लाभ लेने के लिए ऑफिशियल साइट से बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी भी वेबसाइट से ली जा… read-more

मंगल, 19 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: IRCTC, Travel, shirdi, Nashik

Courtesy: ABP Live

chardham

फोटो: Naidunia

भारतीय रेलवे ने शुरु किया चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने 11 रात और 12 दिन का पैकेज शुरु किया है, जिसकी बूकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। इस पैकेज के जरिए टूर करने के लिए यात्रियों को 58,900 रुपये का भुगतान करना होगा। श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री के अलावा अन्य दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा की शुरुआत मई 14 से… read-more

मंगल, 29 मार्च 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Chardham, Uttarakhand Tourism, Uttarakhand, IRCTC

Courtesy: News Nation TV

Canceled Train

फोटो: Nai Dunia

मार्च 19 के लिए रद्द हुई 273 ट्रेनें; यहाँ देखे विवरण

भारतीय रेलवे ने मार्च 19 के लिए 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। आईआरसीटीसी के अनुसार, रेलवे ट्रैक और ट्रेनों के संचालन को रखरखाव के मुद्दों के चलते रद्द किया गया है। प्रभावित राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और असम शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट … read-more

शनि, 19 मार्च 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Railway, IRCTC, cancels

Courtesy: News India Live

Confirm ticket mobile ticket

फोटोः India Today

त्योहारों में ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलेगी बड़े आराम से

भारतीय रेलवे ने नया 'कन्फर्म टिकट' ऐप लॉन्च किया है जिससे आम लोगों को तत्काल टिकट की सुविधा घर बैठे मिलेगी। यह ऐप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। इस ऐप पर यात्री को ट्रेन के लिए तत्काल कोटे के तहत उपलब्ध सीटों की जानकारी मिलेगी। कन्फर्म टिकट ऐप पर संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के बचे हुए तत्काल टिकटों की जानकारी यात्री को अपने फोन आसानी से मिल जाएगी।

सोम, 14 मार्च 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: IRCTC, Indian Railways, Google Apps, Tatkal Ticket

Courtesy: Zee News

Railway food plaza

फोटोः Mint

भारतीय रेलवे 100 से अधिक फूड प्लाजा खोलकर जुटाएगा अपना राजस्व

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक रेलवे अब राजस्व बढ़ाएगा जिसके लिए कैटरिंग यूनिट आईआरसीटीसी के अलावा खुद का फूड प्लाजा, फास्ट फूड आउटलेट और रेस्टोरेंट खोलेगा। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार 17 जोनल रेलवे को 100 इकाइयों के लिए स्टेशनों पर खाली जगह का उपयोग करने की अनुमति दी गई है। पहले भी IRCTC  इन इकाइयों को स्थापित करने में विफल रही है, जिससे भारतीय रेलवे को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है।

रवि, 13 मार्च 2022 - 04:40 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Indian Railways, IRCTC, Food chains, RAILWAY BOARD

Courtesy: India TV

kashmir

फोटो: SachKhabrain

IRCTC ने शुरु किया Exotic Kashmir पैकेज, प्लान में है कई सुविधाएं

कोरोना वायरस संक्रमण का कश्मीर यानी धरती की जन्नत की टूरिज्म इंडस्ट्री पर हुए असर को दूर करने के लिए IRCTC ने Exotic Kashmir पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज को रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी के लिए बनाया है, जो छह दिन सात रातों का है। पैकेज में हाउसबोट में रहना, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम में घूमने के अलावा ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। यात्रा में एक, दो और तीन यात्रियों के लिए पैकेज है।

रवि, 13 मार्च 2022 - 11:55 AM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, kashmir, Travel

Courtesy: ABP Live

kashi darshan

फोटो: Curly Tales

IRCTC करवाएगा काशी यात्रा, शुरु की "दिव्य काशी यात्रा"

भारतीय रेल और आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए "दिव्य काशी यात्रा" लेकर आया है, जिसकी शुरुआत मार्च 22 से होगी जो मार्च 29 तक जारी रहेगा। इस यात्रा पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से वाराणसी की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें काशी के प्रमुख स्थलों को दिखाया जाएगा। चार दिन और पांच रात के इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्री को 34,510 रुपये फस्ट एसी के लिए, सेकेंड एसी के लिए 29,080 रुपये का भुगतान करना होगा।

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 11:15 AM / by रितिका

Tags: Varanasi, Kashi, IRCTC, Travel

Courtesy: ABP Live

vaishno devi

फोटो: tourmyindia

आईआरसीटीसी वैष्णो देवी से लेकर मथुरा के कराएगा दर्शन, खास पैकेज में मिल रहा ऑफर

आईआरसीटीसी वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए आठ से नौ द‍िन का टूर प्लान लाया है जिसके लिए यात्रियों को स्‍लीपर के ट‍िकट के ल‍िए 8510 रुपये और थर्ड एसी के ल‍िए 10,400 रुपये का भुगतान करना होगा। मार्च 19 से मार्च 27 तक चलने वाली यात्रा में यात्री इस पैकेज की बुकिंग वेबसाइट से कर सकते है। इस प्लान में यात्री वैष्णो देवी के अलावा आगरा, मथुरा, अमृतसर, वाघा बॉर्डर,… read-more

रवि, 27 फ़रवरी 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: Vaishno Devi, Mata Vaishno Devi, IRCTC

Courtesy: Zee News

irctc

फोटो: Value Research

टिकट बुकिंग में डिस्काउंट देने वाला क्रेडिट कार्ड IRCTC ने किया लॉन्च

भारतीय रेल की कैटरिंग और टिकटिंग ईकाई ने यात्रियों के लिए BOB Financial Solutions और NPCI के साथ मिलकर नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कार्ड से ट्रेन टिकट बुक करवाने पर यूजर्स को हर 100 रुपये पर 40 प्वाइंट का रिवॉर्ड मिलेगा। यूजर को 1% ट्रांजेक्शन छूट भी मिलेगी। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईंधन भरवाने, किराने का सामान खरीदने में हो सकता है। इससे एटीएम से लेनदेन किया जा सकता है। 

मंगल, 22 फ़रवरी 2022 - 08:25 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, Indian Railways, Credit Card

Courtesy: Zee News